उसहैत की मूलभूत समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता : कैप्टन अर्जुन
उसहैत जनमत । आज वृहस्पतिवार की सुबह दातागंज विधासभा से लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने उसहैत में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया । शाहपुर रोड करीमनगर मोड पर सभा का आयोजन किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरी लोकप्रियता और मजबूती को देखकर विरोधी घबरा गए हैं । मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है मुझ पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं लेकिन इससे भी जनता की मोहब्बत में कोई कमी नहीं आई है । उन्होंने कहा कि बडी शर्म की बात है कि कस्बा उसहैत में कोई राजकीय हाई स्कूल तक नहीं हैं । यहाँ रोजगार नहीं, बिजली नहीं, सडकें नहीं, राशन नहीं, यातायात के साधन नहीं फिर हक से पूर्व विधायक या कोई नेता वोट मांग रहे हैं ? यहां के विधायक और नेताओं ने जनता को गुमराह किया थाने में दलाली कराई, गली गली में सट्टे कि दुकाने खुलबाकर जुए के फड बिछबाए गये । मेरी पहली प्राथमिकता उसहैत कस्बे और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की होगी । आप लोग मेरा साथ दें मैं आपको विकास दूंगा । इस मौके पर गिलाल खांन, हिर्देश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरविंद यादव, राजेश भारद्वाज, फरमान मंसूरी, काले खांन, नसीम मंसूरी, हसरत हुसैन फारूकी, कमरूल खांन, आदि लोग मौजूद रहे । सभा का संचालन सैय्यद शाहिद अली पत्रकार ने किया ।
टिप्पणियाँ