उसहैत की मूलभूत समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता : कैप्टन अर्जुन

उसहैत जनमत । आज वृहस्पतिवार की सुबह दातागंज विधासभा से लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने उसहैत में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया । शाहपुर रोड करीमनगर मोड पर सभा का आयोजन किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरी लोकप्रियता और मजबूती को देखकर विरोधी घबरा गए हैं । मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है मुझ पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं लेकिन इससे भी जनता की मोहब्बत में कोई कमी नहीं आई है । उन्होंने कहा कि बडी शर्म की बात है कि कस्बा उसहैत में कोई राजकीय हाई स्कूल तक नहीं हैं । यहाँ रोजगार नहीं, बिजली नहीं, सडकें नहीं, राशन नहीं, यातायात के साधन नहीं फिर हक से पूर्व विधायक या कोई नेता वोट मांग रहे हैं ? यहां के विधायक और नेताओं ने जनता को गुमराह किया थाने में दलाली कराई, गली गली में सट्टे कि दुकाने खुलबाकर जुए के फड बिछबाए गये । मेरी पहली प्राथमिकता उसहैत कस्बे और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की होगी । आप लोग मेरा साथ दें मैं आपको विकास दूंगा । इस मौके पर गिलाल खांन, हिर्देश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरविंद यादव, राजेश भारद्वाज, फरमान मंसूरी, काले खांन, नसीम मंसूरी, हसरत हुसैन फारूकी, कमरूल खांन, आदि लोग मौजूद रहे । सभा का संचालन सैय्यद शाहिद अली पत्रकार ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया