फर्जी सम्मान पाकर गदगद हुए चेयरमैन नूरउद्दीन
बदायूँ जनमत । जनपद की नगर पालिका परिषद सहसवान के चेयरमैन हाजी नूरउद्दीन बीती रात एक स्कूल द्वारा फर्जी सम्मान पाकर गदगद दिखाई दिए ।
बीती रात सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया था । वार्षिकोत्सव के चलते स्कूल के द्वारा दो लोगों को "सहसवान रत्न" से नवाजा गया । पहला पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में सहसवान का नाम रौशन करने बाले शायर कुँवर जावेद को मिला वो तो समझ में आता है लेकिन दूसरा पुरस्कार नगर पालिकाध्यक्ष हाजी नूरउद्दीन को न जाने किस क्षेत्र में उपलब्धि पाने के उपलक्ष्य में दिया गया..??
यहाँ बता दें कि चेयरमैन हाजी नूरउद्दीन पर एक डकैती का मामला भी विचाराधीन है । स्थानीय लोगों का कहना है कि चेयरमैन की ताजपोशी जीहुजूरी के चलते की गई है, जो कि गलत है । वहीं कुछ लोगों का यह भी अहतराज है कि एक स्कूल प्रशासन किसी भी जनप्रतिनिधि को किस आधार से सहसवान रत्न दे सकता है..???
बीती रात सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया था । वार्षिकोत्सव के चलते स्कूल के द्वारा दो लोगों को "सहसवान रत्न" से नवाजा गया । पहला पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में सहसवान का नाम रौशन करने बाले शायर कुँवर जावेद को मिला वो तो समझ में आता है लेकिन दूसरा पुरस्कार नगर पालिकाध्यक्ष हाजी नूरउद्दीन को न जाने किस क्षेत्र में उपलब्धि पाने के उपलक्ष्य में दिया गया..??
यहाँ बता दें कि चेयरमैन हाजी नूरउद्दीन पर एक डकैती का मामला भी विचाराधीन है । स्थानीय लोगों का कहना है कि चेयरमैन की ताजपोशी जीहुजूरी के चलते की गई है, जो कि गलत है । वहीं कुछ लोगों का यह भी अहतराज है कि एक स्कूल प्रशासन किसी भी जनप्रतिनिधि को किस आधार से सहसवान रत्न दे सकता है..???
टिप्पणियाँ