सैय्यद एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जीके कंप्टिशन का आयोजन
उसहैत जनमत। सैय्यद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नगर में जीके कंप्टिशन का आयोजन किया गया । जिसमें सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल के केजी क्लास से जूनियर वर्ग में खांन मुहम्मद खांन और सीनीयर वर्ग में फस्ट क्लास की ज्या फात्मां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । कंप्टिशन में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को नोटबुक देकर सम्मानित किया गया । सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद शाहिद अली ने कहा ग्रामीण इलाकों जहां शिक्षा का अभाव है वहां सैय्यद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षा की रौशनी जलाई जायेगी । हमारी सोसाइटी खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम करेगी । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, अहमद रजा अली, जाकिर खांन, नुसरत बी, निराले खांन, खालिद खांन, राजेश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ