कुल भूषण जाधव के समर्थन में हुआ राष्ट्र राग


बदायूँ जनमत । पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव का अपहरण करके गलत आरोप लगाकर मौत की सज़ा सुनायें जाने के विरोध में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उ०प्र० के सहयोगी गांधी उद्यान बदायु में राष्ट्र पिता की प्रतिमा के समक्ष मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्र हुए तथा 11 बजे से 12 बजे तक राष्ट्र राग  "" रघुपति राघव राजाराम  .........."" का कीर्तन किया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक का अपहरण करके फर्जी आरोप लगाकर मौत की सज़ा सुनाना अत्यंत निन्दनिय है। भारत सरकार को निर्दोष भारतीय नागरिक कुल भूषण जाधव को पाकिस्तान से मुक्त कराये जाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की आवश्यकता है।पाकिस्तान के इस कायरता पूर्ण क्रत्य की जितनी निन्दा की जाये वह कम है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह  रक्षपाल सिंह एडवोकेट  के० आर पी सिंह भदोरिया  अमन मयन्क शर्मा  सुशील कुमार सिंह  सुरेश पाल सिंह  आजाद सक्सेना  वीरेन्द्र कुमार  आर जी गोस्वामी  रामगोपाल अनिलट अग्रवाल आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'