सैदपुर में धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खुलने का विरोध
सैदपुर जनमत। अमरोली रोड पर मजार और मदरसा के निकट शराब की दुकान खुलने पर आज दर्जनों लोगों ने रोड जामकर विरोध किया । मौके पर थाना पुलिस के पहुँचने से पहले ही शराबी ठेकेदार फरार हो गया । वहीं गांव अमरोली और कस्बा सैदपुर के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पास में ही एक बुजुर्ग का मजार है जहाँ हर रोज सैकड़ों लोग फात्हांख्वानी को जाते हैं साथ ही एक मदरसा भी है जहां मसूम बच्चे तालीम हासिल करते हैं इस दौरान शराब की दुकान खुलने पर बुरा असर पडेगा । लोगों की मांग है कि इस ओर प्रशासन गम्भीरता से ध्यान दे ।
टिप्पणियाँ