विधायक जी पर भारी पडे उसावां के सट्टा कारोबारी
उसावां जनमत । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर कस्बे में सटोरियों के खिलाफ चले पुलिस अभियान का असर महज दो दिन ही दिखाई दिया । लोगों ने विधायक से सट्टा रुकवाने की सामूहिक शिकायत की थी । उनके निर्देश पर पुलिस ने कस्बे में शनिवार को अभियान चलाकर सट्टे के अड्डों पर छापेमारी कर सटोरियों को खदेड़ा था । पुलिसिया सख्ती के चलते रविवार और सोमवार को सट्टे का कारोबार पूर्णतः बंद रहा । लेकिन मंगलवार से सट्टे की मंडी फिर सजने लगी है । काला कारोबार पुनः शुरू होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं । साथ ही लोग इसे विधायक के फरमान की अवहेलना से जोड़कर भी देख रहे हैं । कस्बे में सट्टे का धंधा जोरों पर है । तकरीबन डेढ़ वर्ष से यहां के नागरिक इस काले धंधे के खिलाफ शिकायतों के जरिए आवाज बुलंद कर रहे हैं । लेकिन सट्टा माफिया के खिलाफ आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। योगी सरकार आते ही लोग सट्टा बंद कराने को फिर सक्रिय हो गये और सप्ताह भर पहले इसकी सामूहिक शिकायत स्वागत समारोह में दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह से की । जिस पर उन्होंने थाना पुलिस की क्लास लेते हुए सट्टा दो दिन में बंद कराने के कड़े निर्देश दिये थे । इसको संज्ञान में रखते हुए शनिवार की रात पुलिस ने कस्बे में सट्टे के खिलाफ छापेमारी की । हालांकि इस दौरान कोई सटोरिया या सट्टा खाईबाड तो पुलिस की पकड़ में नहीं आया । लेकिन पुलिस की इस कार्रवाही से कस्बे में सट्टे का कारोबार पूर्णतः बंद रहा । जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी । मगर तीसरे दिन मंगलवार को तीन अड्डों पर सट्टा फिर आस्तित्व में आ गया । सट्टा पुनः शुरू होने में पुलिस की भूमिका है या नहीं यह तो पुलिस ही जाने । लेकिन इससे पुलिस की कार्यप्रणाली तो संदेह के दायरे में आ ही गयी है । इसके साथ ही विधायक का फरमान भी बेअसर रहा दिख रहा है ।
टिप्पणियाँ