अलवर की घटना पर आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड ने जताया रोष

जनमत एक्सप्रेस । जयपुर, राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों दुवारा मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने पर आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद मोहम्म्द अशरफ किछौछवी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि कथित गौरक्षकों ने एक इन्सान की जान ले ली ।
मौलाना किछौछवी ने कहा की हम हर प्रकार की कट्टरवादी सोच की निंदा करते हैं आस्था के नाम पर ख़ूनी खेल हर हाल में रुकना चाहिए यह हमारे मुल्क़ के लिए बड़ा खतरा है।उन्होंने प्रधानमंत्री के उस भाषण की याद दिलाते हुए जो उन्होंने ऊना में दलितों पर कथित गौ रक्षक द्धारा हमले के बाद पत्रकारों के सम्मलेन में दिया था प्रधानमंत्री से इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की और पीड़ित को न्याय की मांग भी की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'