सैय्यद इब्ने अली स्कूल में रिजल्ट पाकर खिले मासूमों के चेहरे
उसहैत जनमत । नगर के मस्जिद नगला रोड स्थित सैय्यद इब्ने अली स्कूल में छात्र छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरण किए गये । रिजल्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों और स्कूल में टॉप रहे छात्र छात्राओं को हाफिज मुजफ्फर कादरी और स्कूल के प्रबंधक सैय्यद शाहिद अली ने रिजल्ट कार्ड वितरण किए । स्कूल को टॉप करने बाली ज्या फात्मां, रोशनी बी, तरन्नुम, निगत बी, अर्स मोहम्मद, शबनूर, खांन मोहम्मद, शाहवाज खांन, शमां परवीन, सैय्यद समद, अहद खांन, मुस्लिम खांन आदि छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर प्रबंधक श्री अली ने कहा कि उसहैत जैसे कस्बे में तालीम पर जोर देने की बेहद जरूरत है । यहाँ शिक्षा का पिछडापन जनता के लिए अभिशाप है । हर माँ बाप अपने बच्चे को हर हाल में शिक्षा दिलाए । वहीं कोई गरीब परिवार है तो हम उसके बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगे । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, निराले खांन, साहिल खांन, खालिद खांन, निसरत खांन, राजेश भारद्वाज, सचिन गुप्ता, जाकिर, नुसरत बी आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ