दवा व्यापारियों को लूटने बाला गिरोह गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । जनपद मे विगत समय मे दवा व्यवसाईयो के साथ लगातार हो रही लूट की घटनाओ के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे सर्विलाँस/ स्वाट एवं थाना पुलिस की टीमो का गठन घटनाओ के अनावरण हेतु किया गया था। आज दिनाँक 14.05.2017 को मुखबिर खास की सूचना पर स्वाट एवं थाना सि0ला0 बदायूँ की संयुक्त टीम द्वारा नौशेरा फैक्ट्री खण्डहर के पास से समय 01.40 बजे  दिन लूट की योजना बनाते हुये 05 अभियुक्त गणो को मौके से गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से दिनाँक 07-03.2017 को दवा व्यवसाई संजीव कुमार एवं दिनाँक 09.05.2017 को दवा व्यवसाई रोहित गोयल से लूटा गया  माल नगदी , मोबाईल फोन एवं घटना करने मे प्रयुक्त की जा रही सैन्ट्रो कार बरामद हुयी। अभि0गण फर्जी नं0 प्लेट गाड़ी पर लगाकर घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणो का विवरण निम्नवत है-
1.आरिफ पुत्र मुजाहिद नि0 गभियाई थाना अलापुर बदायूँ
2.जुबैर पुत्र महताब नि0 खिरिया रहलू थाना अलापुर बदायूँ
3.कासिफ पुत्र अरसद खाँ नि0 फरसौली टोला थाना कोतवाली बदायूँ
4.फिरोज पुत्र रहीश नि0 मो0 कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ
5.सोएब पुत्र साकिर नि0 बैदोटोला मीराजी चौकी के पास थाना कोतवाली बदायूँ
    अभि0गणो से कडी पूछताछ पर बताया कि सोएब पुत्र साकिर दवा व्यवसाई रोहित गोयल की गाडी पर विगत 05 वर्ष से ड्राईवरी कर रहा था । सोएब के द्वारा ही अन्य साथी अभियुक्त गण को लूट के बारे मे जानकारी देकर घटनाये करायी जा रही थी ।अभियुक्त गणो से बरामद माल का विवरण निम्नवत् है-
1.घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार नं0- DL02C AD3669 सिलवर ग्रे
2.एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस
3.घटना मे लूटे गये 02 मोबाईल फोन
4-02 फर्जी नं0 प्लेट (UP76A 5676)
5.नगद 65500 रु0 मय बैग
6.मास्क (लूटते समय लगाने के लिये)

टीम का विवरणः-
1. आर0जी0 शर्मा प्रभारी स्वाट / सर्विलाँस टीम बदायूँ
2. राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन, बदायूँ
3.उ0नि0 श्री संदीप तोमर स्वाट टीम
4. का0 लोकेन्द्र सिंह, का0 आरिफ, का0 दिनेश, का0 चा0 यशवीर स्वाट टीम
     गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है। इनके द्वारा जनपद बदायूँ एवं आसपास के अन्य जनपदो मे की गयी घटनाओ के बारे मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
द्वारा उक्त सराहनीय कार्यहेतु 5000 रु0 नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग