मुल्जिम ले जा रहा टेंपू पलटा सिपाही गम्भीर होमगार्ड की मौत
उसहैत जनमत । थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिमों को 151 में दातागंज ले जाते समय टेंपू पलट गया । जिसमें दबकर होमगार्ड की मौत है गई, वहीं एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर गांव बची झझरऊ के तीन मुल्जिम जुगेन्द्र पुत्र राजाराम, दयाराम और जवाहरलाल पुत्रगण बालकिशन को मजिस्ट्रेट के समझ पेश करने के लिए नौली चौकी पर तैनात सिपाही अर्जुन सिंह और होमगार्ड उसावां के वार्ड नम्बर एक का निवासी दुर्गपाल कोरी टेंपू द्वारा दातागंज जा रहे थे । थाना उसावां की हरौडा चौकी के निकट टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे सिपाही और होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गये । खास बात यह रही कि तीनों मुल्जिम सकुशल मजिस्ट्रेट के समझ पेश हो गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । होमगार्ड की नाजुक हालत के चलते उसे बरेली रेफर किया गया । जहां रास्ते में ही उसने दम तोड दिया । उसहैत थानाध्यक्ष हरिभान सिंह सहित समस्त स्टाफ ने शोक व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ