सट्टे से बदनाम सहसवान पुलिस की फिर हुई फ़ज़ीहत

बदायूं जनमत । सहसवान कोतवाली पुलिस सट्टे से पूरी तरह बदनाम हो चुकी लेकिन आज एक ख़ास बात ये रही की दिनदहाड़े सटोरियों को पकड़ कर पुलिस ने मोटी रकम लेकर एक शहर के नागरिक की सिफारिश पर छोड़ दिया जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सहसवान पुलिस सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी ज़िले के कप्तान चंद्र प्रकाश के आदेशों को भी हवा में उड़ा रही है ।
एक तरफ ज़िले के कप्तान गोकशी, सट्टा आदि पर पूरी तरह से प्रतिवंद लगा रहे है तो दूसरी तरफ सहसवान पुलिस नगर में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार करबा रही है । तत्कालीन
इस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने पूरी तरह से इस काले कारोबार पर लगाम लगा दी थी लेकिन नवागत इस्पेक्टर के आने के बाद से नगर में एक बार फिर से काला कारोबार चर्म पर है । देखना ये है कि इस जनसमस्या पर ज़िले के कप्तान का क्या एक्शन होगा..?""

रिपोर्टर शाज़ेब खान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'