सट्टे से बदनाम सहसवान पुलिस की फिर हुई फ़ज़ीहत

बदायूं जनमत । सहसवान कोतवाली पुलिस सट्टे से पूरी तरह बदनाम हो चुकी लेकिन आज एक ख़ास बात ये रही की दिनदहाड़े सटोरियों को पकड़ कर पुलिस ने मोटी रकम लेकर एक शहर के नागरिक की सिफारिश पर छोड़ दिया जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सहसवान पुलिस सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद भी ज़िले के कप्तान चंद्र प्रकाश के आदेशों को भी हवा में उड़ा रही है ।
एक तरफ ज़िले के कप्तान गोकशी, सट्टा आदि पर पूरी तरह से प्रतिवंद लगा रहे है तो दूसरी तरफ सहसवान पुलिस नगर में खुलेआम सट्टे का काला कारोबार करबा रही है । तत्कालीन
इस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने पूरी तरह से इस काले कारोबार पर लगाम लगा दी थी लेकिन नवागत इस्पेक्टर के आने के बाद से नगर में एक बार फिर से काला कारोबार चर्म पर है । देखना ये है कि इस जनसमस्या पर ज़िले के कप्तान का क्या एक्शन होगा..?""

रिपोर्टर शाज़ेब खान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया