इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की बदायूँ जिला कमेटी का गठन

बदायूँ जनमत । मजहबी जरूरतों और इस्लाहे माअशरा के मद्देनजर इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड की जिला कमेटी का गठन किया गया ।
शहर के शहनाई मैरिज हॉल में बोर्ड की बैठक जिला सदर हाजी मजहर हमीदी एडवोकेट की सदारत में हुई । जिसमें मेहमाने खुशूशी बोर्ड के चेयरमैन और उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी और मेहमाने ऐजाजी बोर्ड के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदर और खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादानशीन हजरत रासिख हुसैन मियाँ कादरी साहब रहे । बैठक में जिले भर के सभी कस्बों के मुअज्जिज लोगों ने शिरकत की । बैठक में मौजूदा लोगों से रूबरू होते हुए बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि बोर्ड इंसानी और कौमी जरूरतों पर काम करेगा । खासकर तालीम को लेकर बोर्ड देश भर में वर्कशॉप शुरू करने जा रहा है । इससे काबिल बच्चों को नेक रहा मिलेगी और माली हालात से कमजोर होने की बजह से तालीम छोडना नहीं पडेगी । ऐसे बच्चों को बोर्ड हर जरूरी मदद करेगा । इसके अलावा बोर्ड ने जिला सदर हाजी मजहर हमीदी ने जिला कमेटी का ऐलान किया, उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष अबरार हुसैन, जनरल सेक्रेटरी अनस आफताब एडवोकेट, ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली (उसहैत से), खिसालुद्दीन फरशोरी, अहमद परवेज को बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है । बहुत जल्द हमारा बोर्ड जिले के तमाम कस्बों और गांवों तक पहुँचेगा । इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सदर हजरत रासिख हुसैन मियाँ ने मुल्क और कौम की सलामती के लिए दुआ कराई । बैठक में बदायूँ से जफर एडवोकेट, सलीमुद्दीन, फरहत अली सिद्दीकी, शारिकउद्दीन, मोहम्मद नाजिम, इबादुर्रहमान, कमाल कुरैशी, महताब एडवोकेट, इस्लामियाँ इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल खिजर अहमद, मोहम्मद ताबिश अंसारी, साहिबे आलम, बिनावर से डॉक्टर अब्दुल बाकी, कारी अतीकुर्रहमान, मोहम्मद मियाँ, सलीम, असगर, ककराला से हाफिज तखवीज, सोहराव ककरालवी, ईदगाह के पेश इमाम रफी अहमद, बिसौली से मुशाहिद, सैदपुर से कारी मुम्ताज खांन, इंजीनियर शाहिद अली, साजिद सलमानी, बिल्सी से गुड्डू फरीदी, उझानी से डॉक्टर नईम, हाजी मजले अब्बासी, अमर अहसन, अफजलुद्दीन, जाकिर, सहसवान से हाफिज इरफान, कमाल मियाँ, मौलाना मुजीब साहब, उसहैत से निराले खां के अलावा दीगर जगाहों से कई लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग