उसहैत पीएचसी पर एसडीएम का छापा, प्रसव स्टाफ को लताडा

उसहैत जनमत । दातागंज एसडीएम रणविजय सिंह ने कल नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारा जिसमें कई खामियां पाई गईं । वहीं प्रसव विभाग में मिलीं खामियों के चलते महिला स्टाफ की जमकर फटकार भी लगाई ।
जानकारी के अनुसार शासन आदेश और जनशिकायतों के चलते एसडीएम द्वारा बुद्धवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के चलते पीएचसी पर अधूरे रजिस्टर पाए गए, वहीं जनरेटर की व्यवस्था भी लडखडाई मिली । साथ ही प्रसव विभाग में बाहरी तत्वों के जमाबाडें की और मरीजों से अभद्रता करने की शिकायत पर महिला स्टाफ की फटकार भी लगाई । नगरवासी खालिद खांन, फरमान मंसूरी, राजेश, महिपाल, शमीम मंसूरी आदि ने एसडीएम से शिकायत की है कि नाजिया ऐडवर्ड नाम की स्टाफ नर्स बाहरी महिलाओं का जमाबाडा लगाकर अस्पताल में मरीजों के साथ अभद्रता कराती है । उक्त लोगों ने स्टाफ नर्स को हटाने की भी मांग की है । एसडीएम के छापे के बाद और सख्त हिदायत के बावजूद भी स्टाफ नर्स नाजिया ऐडवर्ड ने आज वृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव असमया रफतपुर की एक प्रसूता को बिना देखे ही प्राइवेट दाईयों द्वारा वापस कर दिया । प्रसूता के अधिक दर्द होने पर जब वह पीएचसी पर दोबारा आई तो उसे बिना देखे ही बदायूँ रेफर कर दिया । नाजिया की इस हरकत से नगरवासियों में रोष व्याप्त है और जनता उसे तत्काल हटाए जाने की मांग की है । वहीं एसडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि तमाम मामलों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंप दी गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग