गौकशी प्रकरण, चार दिन से लापता है नदेरी गांव का शफीक
बदायूँ जनमत । थाना इस्लामनगर के गांव नदेरी में दिनाँक 27 जून को कुछ लोगों के दबाव में पुलिस द्वारा पाँच लोगों के खिलाफ लिखा गया गौकशी का झूठे मुकदमे को लेकर उठ रही आवाज ने तेजी पकड ली है । वहीं मामले में एक नया मोड भी आ गया है, कि गांव का ही एक युवक पिछले चार दिनों से लापता है और पुलिस प्रशासन के कांन पर जूं तक नहीं रेंग रही ।
आरोप है कि गांव के ही ओमपाल पुत्र प्रेमी, गट्टू पुत्र कुन्दन (दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं) एवं अशोक पुत्र भगत सिंह, तालेवर पुत्र भीमसेन, कृपाल पुत्र जीवन, राजेन्द्र पुत्र खेमकरन आदि लोगों ने नदेरी गांव के ही तस्लीम, मु० नजर अहमद, अवरार, फरमान, कासिम पर गौहत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है और उसी शाम से गांव का ही शफीक भी गायब है । शफीक की पत्नी फूलबानों ने एसएसपी और उपमहानिरीक्षक बरेली को दिए पत्र में कहा है कि 27 जून की शाम को उपरोक्त गट्टू, अशोक, तालेवर, कृपाल, राजेन्द्र आदि फूलबानों के पति शफीक को अपने साथ बुलाकर ले गये थे और उसे शराब पिलाकर और पैसों का लालच देकर एक वीडियो बना लिया है । साथ ही पीडितों के खिलाफ झूठी गवाही देने का दबाव बनाया इतना ही नहीं बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी है । यह सारी बात फूलबानों के पति शफीक ने रात में उसे बताई थी । उसके बाद उक्त सभी आरोपी शफीक को घर से बुलाकर ले गए जो आजतक लौटकर नहीं आया । पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र देने के बावजूद आभी तक विभागीय अफसरों की नींद नहीं टूटी है । वहीं फूलबानों ने किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है ।
आरोप है कि गांव के ही ओमपाल पुत्र प्रेमी, गट्टू पुत्र कुन्दन (दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं) एवं अशोक पुत्र भगत सिंह, तालेवर पुत्र भीमसेन, कृपाल पुत्र जीवन, राजेन्द्र पुत्र खेमकरन आदि लोगों ने नदेरी गांव के ही तस्लीम, मु० नजर अहमद, अवरार, फरमान, कासिम पर गौहत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है और उसी शाम से गांव का ही शफीक भी गायब है । शफीक की पत्नी फूलबानों ने एसएसपी और उपमहानिरीक्षक बरेली को दिए पत्र में कहा है कि 27 जून की शाम को उपरोक्त गट्टू, अशोक, तालेवर, कृपाल, राजेन्द्र आदि फूलबानों के पति शफीक को अपने साथ बुलाकर ले गये थे और उसे शराब पिलाकर और पैसों का लालच देकर एक वीडियो बना लिया है । साथ ही पीडितों के खिलाफ झूठी गवाही देने का दबाव बनाया इतना ही नहीं बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी है । यह सारी बात फूलबानों के पति शफीक ने रात में उसे बताई थी । उसके बाद उक्त सभी आरोपी शफीक को घर से बुलाकर ले गए जो आजतक लौटकर नहीं आया । पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र देने के बावजूद आभी तक विभागीय अफसरों की नींद नहीं टूटी है । वहीं फूलबानों ने किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है ।
टिप्पणियाँ