सैदपुर नूरी रजा स्कूल में उच्चाधिकारियों ने दिया तालीम हासिल करने पर जोर
सैदपुर जनमत । मोहल्ला शम्स नगर में स्थित नूरी रज़ा मैमोरियल हायर सैकेन्ड्री स्कूल में 29 वॉ स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा मे कामयाबी हासिल करने वाले छात्र एवम छात्राओ को विघालय की ओर से मुबारकबाद के साथ इनामात से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरूरात तिलावते कलामें इलाही से शुरू की गयी। कार्यक्रम का संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती सम्भली ने किया । मुख्य अतिथि निर्मल कुमार विष्ठ क्षेत्राधिकारी बिसौलीअध्यक्षता, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने की।इसे पहले मेहमानों का फूलमाला के साथ स्वागत करते हुए शॉल भेंट की।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में स्कूल टाप करने वाली छात्रा कुमारी चंचल सिंह, सय्यद शाहंशाह अली, व दीपन्ती कोमुख्य अतिथि निर्मल कुमार विष्ठ क्षेत्राधिकारी बिसौली ने इनामात के साथ दुआ से नवाजा, और अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर मे तालीम बहुत जरूरीे है। उन्होने बच्चों को मुबारक देते हुए सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। वही थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा बेटियों ने कमयावी हासिल कर स्कूल व मॉ बाप का नाम रोशन किया हमे इन बेटियो से सबक लेना चाहिए। उन्होने कहा हमें आपसी भाईचारा कायम रखें ताकि समाज से बुराई दूर हो। शिक्षा का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अलीने सम्बोधन में कहा कि इल्म वो चीज़ है जिसको न कोई आप चुरा सकता न छीन सकता है। बच्चो को अच्छे संस्कार दंे।बच्चों को तालीम जरूर दिलाए। वही स्कूल के अध्यक्ष जाहिद हुसैन नूरी कहा हर साल कि तरह इस साल भी गरीब यतीम बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। वही इस्लामिया इन्टर कालेज बदायूं के प्रधानाचार्य खिजर अहमद, प्रभारी चिक्तिसाधिकारी डा0 फिरासत हुसैन, सय्यद शाहिद अली,सय्यद मास्टर स्वाले अली, गौहर अली, ने अपने सम्बोधन में शिक्षा पर रोशनी डाली, इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, अनूप सक्सेना, शाहिद हुसैन, सालिक हुसैन, अब्दुल वाहिद हुसैन, फातिमा बी,साधना शर्मा ,मुशाहिदा बी, अब्दुल वाहिद हुसैन,सय्यद शहाव अलीमाजिद कुरैशी, वही अन्त में स्कूल प्रबंध समीति की ओर से स्मृृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक नजमा बेगम ने सभी का अभार व्याक्त किया।
टिप्पणियाँ