आईआईबी चेयरमैन यासीन उस्मानी ने किया मदरसे का उद्घाटन

उसावां, बदायूँ । उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन और इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डाक्टर यासीन अली उस्मानी ने क्षेत्र के गांव रिठिया में एक मदरसे का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हर मजहब इल्म सीखने की नसीहत देता है । इल्म के बगैर एक इंसान मुकम्मल इंसान नहीं बन सकता ।
गांव रिठिया में मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से पहला मदरसा स्थापित किया गया । मदरसे का उद्घाटन तिलावते कुराने मजीद से हुआ साथ ही इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के बाद मौलाना मुहम्मद मुस्तकीम ने तिलावते कुराने मजीद से कार्यक्रम का आगाज किया और मुहम्मद दिलशाद खां ने नाते पाक पढी । इसके बाद में मौजूदा लोगों को सम्बोधित करते हुए आईआईबी के चेयरमैन श्री उस्मानी ने तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली और हर हाल में बच्चों को तालीम हासिल करने की नसीहत दी । इस दौरान मदरसे के प्रबंधक अहमद रजा खांन, मास्टर अलीजान, निहाल खां, रज्जाक खां, मुन्ने खां, अब्दुल नबी, पुत्तन खां, जाहिद खां, इकबाल खां, इकरार मुल्ला जी, जमीरूद्दीन, फहीम, मुहम्मद नजर, साहिबे आलम आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जाकिर खांन और संचालन इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड के जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग