छम्मन सहित परिवार के चार लोगों पर दहेज एक्ट का मुकदमा

उसहैत जनमत । कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री और गौमूत्र को लेकर जेल गए छम्मन खां पर आज परिवार के चार लोगों पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज हो गया ।
सभासद फरमान खांन पुत्र तकारूद्दीन का आरोप है कि 27 अप्रैल 2015 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी छम्मन खां के बडे बेटे फारूक खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी । जिसमें उनहोंने एक मोटरसाइकिल, सोने के गहने और दो लाख रूपये नकद दिये थे । शादी के बाद से ही छम्मन खां के परिवार बाले तीन लाख रूपये नकद और एक स्कॉर्पियो गाडी की मांग करने लगे, मांग पूरी न होने पर 26 जून को छम्मन खां और इनकी पत्नी गुडिया उर्फ हुश्न बानों उनकी बेटी रोशनी और बेटे फारूख ने उनकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया । एसएसपी के निर्देशानुसार आज उपरोक्त चारों लोगों पर धारा 498 A, 323, 506, 427, 406, 3 व 4 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष हरिभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है । उल्लेखनीय है कि फारूक पहले भी बरेली निवासी अपनी एक पत्नी को तलाक दे चुका है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग