मुस्लिम नेता आतिफ खां के वार्षिक भण्डारे में उमडे हजारो शिवभक्त
बदायूँ जनमत । जहाँ सियासत को लेकर देश में कट्टरपंथी की लपटे उठने लगी हैं ऐसे में मुस्लिम नेता आतिफ खां "जख्मी" घायल देश के जख्मों में मरहम लगाने का काम कर रहे हैं । वर्तमान में गंदी राजनीति के चलते कुछ लोग गौरक्षा, हिन्दू समाज, हिन्दू वाहिनी और आरएसएस का सहारा लेकर मुसलमानों का कत्लेआम करने में लगे हैं तो वहीं हर वर्ष सावन के महीने में मुस्लिम नेता आतिफ खाँ हजारों शिव भक्तों की सेवा करके एकता और अमन का पैगाम देकर नई मिसाल कायम कर रहे हैं । उनकी यह सेवा उन लोगों के मुँह पर करारा चमाचा है जो कट्टरपंथी की राजनीति करके आवाम को धार्मिक आग में झोंकते जा रहे हैं ।
यहाँ बता दें कि बदायूँ के दातागंज निवासी समाजसेवी आतिफ खाँ "जख्मी" (काँग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) हर वर्ष विशाल भण्डारा कर हजारों शिवभक्तों की सेवा करते हैं और उनके जलपान की व्यवस्था करते हैं । उनका मानना है कि असल राजनीति जाति धर्म से उठकर सिर्फ इंसानियत का पैगाम देती है और वह उसी रास्ते पर चलते हैं । समाजसेवी आतिफ खां अपने इन्हीं कार्यों से सर्वधर्म में लोकप्रियता पाते जा रहे हैं ।
टिप्पणियाँ