सत्ता का उतर गया भूत, पुराने ढर्रे पर आई उसहैत पुलिस

जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ के थाना उसहैत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना कोई नई बात नहीं है । बात तो यह कि सत्ता परिवर्तन को लेकर आम जनता की जो उम्मीदें लगीं थी उन पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है । कारण है कि उसहैत पुलिस अब अपने पुराने ढर्रे पर आती दिखाई दे रही है ।
नगर में चर्चा है कि दो दिन पूर्व थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में हल्का नम्बर चार के गांव चिरानी में दो दोस्तों में मजाक के दौरान हाथापाई हो गई थी । इसकी सूचना पर थाना पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया । उधर दोनों युवकों के परिजन आपसी सहमती से फैसलानामा लिखकर थाने पहुंचे और कोई कानूनी कार्यवाही न करने की मांग की । एसओ की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर हल्का प्रभारी और कांस्टेबल दोनों पक्षों से रूपयों की मांग करने लगे । जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष फैसलेनामे के साथ कुछ रूपये दे भी रहे थे मगर मुँह मांगी रकम न मिलने पर हल्का प्रभारी ने फैसलानामा लेने से इंकार कर दिया और दोनों दोस्तों को जेल भेज दिया । उधर चर्चा तो यहां तक चल रही है कि कस्बा प्रभारी से सांठगांठ कर खुदको भाजपा कार्यकर्ता कहने बाले एक युवक ने नगर में शराब और सट्टे का जाल भी फैला रखा है । चर्चाओं के इस बाजार से थाना पुलिस इन दिनों खासी चर्चा में है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'