बिसौली गैस एजेंसी ने सैदपुर में 15 दिनों से नहीं बाँटी गैस, रोष

सैदपुर जनमत । बदायूँ के बिसौली स्थित ओलंपिक इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा ग्राहकों से सौतेला व्यवहार करने का मालला सामने आया है । जनता का कहना है कि न तो एजेंसी होम डिलीवरी करा रही है और न ही सीधे ग्राहकों को सिलेण्डर दे रही हैं । खास बात तो यह है कि कस्बा वजीरगंज के गैस माफिया एजेंसी से सिलेंडर लाकर जमकर काला बाजारी कर रहे हैं ।
बिसौली ओलंपिक इण्डेन गैस एजेंसी के कस्बा सैदपुर में करीब दो हजार से अधिक कनेक्शन धारक हैं । इसके बावजूद पिछले 15 दिनों से सैदपुर में गैस वितरण नहीं की गई है । गैस न मिलने से नगरवासियों में हाहाकार मचना शुरू हो गया । वहीं गैस एजेंसी के खिलाफ लोगों में रोष भी पनपने लगा है । हालाँकि एजेंसी धारक गैस की कमी होने का रोना रो रहा है मगर सवाल यह भी है कि अगर गैस की कमी है तो वजीरगंज के गैस माफियाओं को गैसे कैसे मिल रही है । सैदपुरवासियों ने डीएम और जिलापूर्ति अधिकारी से गैस वितरण कराने की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'