फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का चूना लगाने बाले 8 गिरफ्तार



उसहैत जनमत । जिला फर्रुखाबाद के कुछ लोगों द्वारा एक फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों को लूटकर करोड़ों रूपये हजम करने का मामला प्रकाश में आया है ।
जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र, ध्रुव कुमार पुत्रगण राम आसरे निवासी ग्राम हमीरपुर, थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रूखाबाद ने एसएआरडी म्युचअल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर क्षेत्र के कई लडकों को एजेंट बना दिया । एजेंटों ने उसहैत, उसावां, अलापुर, सखानूं सहित कई गांवों के लोगों से करोड़ों रूपया जमाकर लिया । इसके बाद पिछले कई महिनों से सभी लोग फरार हो गए थे । बताया जाता है केवल उसहैत के ही लगभग दो सौ से अधिक लोगों का करोड़ों रूपयों का चूना लगाया गया है । सखानूं और उसहैत के दर्जन भर लोगों की तहरीर पर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ फर्जीबाडे का मामला दर्ज किया है । एसओ राजीव कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिकों सहित थाना अलापुर के म्याऊं निवासी तारिक, आतिफ पुत्रगण बाबू खाँ, जुगेन्द्र पुत्र फूल सिंह, सुरेन्द्र पुत्र सिपट्टर सिंह अनवर खाँ पुत्र अख्तर खाँ, थाना सिविल लाइंस के ग्राम घोचा निवासी रविन्द्र पुत्र चन्द्रभान सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिनमें आठ को गिरफ्तार किया है । वहीं अनवर खां फरार है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'