अधिवक्ता स्वतंत्र प्रकाश को भाजपा ने सौंपी बडी जिम्मेदारी

बदायूं जनमत । (मुशीर अहमद एड०) ज़िले के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व न्यायायिक सदस्य स्वतंत्र प्रकाश गुप्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । जिसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 30 जुलाई को लखनऊ में की, इसी क्रम में आज भाजपा के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रिय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने स्वतंत्र प्रकाश का फूलमालाओं और शाल उडाकर स्वागत किया । भाजपा ने देश मे पार्टी को धार देने के लिए पूरे देश में रचना गठित की है और प्रदेश को 19 विभागों में बांटा है। जिसमे एक विभाग"राजनीतिक परिपुष्टि एवं प्रतिकिर्या विभाग"भी है जिसकी प्रदेश की ज़िम्मेदारी अधिवक्ता स्वतंत्र प्रकाश गुप्त को सौंपी गई है। इस विभाग का मुख्य कार्य भा ज प को प्रदेश स्तर पर मज़बूत करना और विरोधी दलों की कमजोरियों व उनके नेताओं के गैरज़िम्मेदाराना वक्तव्य पर रणनीति बनाना है। इसी क्रम में आज भा ज प के एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रय अध्यक्ष बी एल वर्मा और भा ज प जिला अध्यक्ष ने स्वतंत्र प्रकाश गुप्त के स्वागत के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा की गई घोषणा की पुष्टि भी कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'