महीनों बाद प्रशासन को याद आए बाढ पीडित
उसहैत जनमत । क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर बछौरा में लगातार गंगा नदी से चल रहे कटान से तबाह हुए ग्रामीणों को आज महीनों बाद प्रशासन ने सुद ले ही ली । प्रशासन द्वारा राहत सामिग्री का वितरण किया गया । जिसमें एक सौ लोगों को आज राहत सामिग्री बाँटी गई और 55 लोगों को कल बाँटी जायेगी । एसडीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बछौरा के बाढ पीडितों को दस किलो आलू, दस किलो आटा, दस किलो चावल, दस किलो भुना चना, पाँच किलो परमल, दो किलो अरहर की दाल, एक किलो नमक, माचिस और बिस्कुट के पैकेट सहित दस टेवलेट क्लोरीन की किट प्रत्येक परिवार को वितरण की गई । उन्होंने यह भी बताया कि जो घर बाढ से पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं ऐसे दस लोगों को चिन्हित किया गया है और उन्हें 95 हजार एक सौ रूपये प्रति परिवार के दर से दिया जायेगा । जिससे कि वह दोबारा अपना घर बसा सकें । वहीं 16 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके घरों में भारी नुकसान हुआ हैं 3800 रूपये प्रति परिवार की दर से और 20 ऐसे लोग जिनके घर बाढ में कट गए हैं और वह परेशान हैं उन्हें बाकरपुर में बसाने का भी इंतजाम किया जा रहा है । उनके लिए प्लांटों का आवंटन अतिशीघ्र ही किया जायेगा । साथ ही जांच समिति भी बनाई गई है जो शेष बचे बाढ पीडितों की जांच कर रही है । यदि कोई पात्र परिवार पाया जायेगा तो उसे भी प्लाट का वितरण किया जायेगा ।
टिप्पणियाँ