अच्छी खबर की आढ में होता था बुरा काम
उसहैत जनमत। बीते दिनों पकडे गए फर्जी चिट फंड कंपनी के आठ लोगों में से एक आरोपी अच्छी खबर की आढ में जनता पर रौब झाड़कर लूटपाट का गोरखधंधा करता था ।
एसएआरडी म्युचअल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर क्षेत्र में करोडों रूपयों का चूना लगाने बालों के ठाठबाट देखकर लोग दंग हैं । सखानूं और उसहैत के दर्जनों लोगों की शिकायत पर थाना पुलिस ने जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है उनका पहले तो एक गरीब आदमी की तरह रहन सहन था, धीरे धीरे जनता के पैसों पर ऐश का चस्का इतना बड गया कि आरोपी पहले मोटरसाइकिल और फिर कार में सवारी करने लगे । खास बात तो यह है कि क्षेत्र के म्याऊं निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह की कार जो कि थाना पुलिस के कब्जे में है । उस पर जिला संवाददाता लिखा हुआ है । वहीं कार में जिले के एक लोकल समाचार चैनल अच्छी खबर की आईडी भी रखी पाई गई है । आरोप है कि सुरेन्द्र खुदको एक टीवी चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को रौब दिखाता था । खुदको पत्रकार बताकर मासूम लोगों से लूटपाट करता था और अपनी एसएआरडी कंपनी के नाम से अवैध बसूली करता था । उधर समाचार चैनल के स्वामी ने उसे अपना पत्रकार मानने से साफ मना कर दिया है और उसने खुद सुरेन्द्र सिंह पर तरह तरह के आरोप लगा दिए ।
टिप्पणियाँ