काली बिल्ली का आतंक बदायूँ में कई लडकियों की कटीं चोटियाँ
बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के गांव राहेडिया निबासी बीरेश सिंह की 20 बर्षीय बेटी रचना देवी के साथ रहस्यमयी घटना घटित हुई।परिजनों के मुताविक शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बल खोले तो उसके बाल हाथ मे ही रह गए।बालो को देखकर उसने मा शांति देवी को घटना के बारे में बताया और बेहोश हो गयी। मां शांति देवी व पिता वीरेश सिंह ने बताया कि रचना ने रात को सोते समय सिर में दर्द बताया था लेकिन वह खाना खाकर सो गई।सुबह नहाने को जाते समय उसकी छोटी हाथ मे ही रह गयी।घटना के बाद से रचना बेसुध सी हो गयी।घटना की शुचना आग की तरह पूरे इलाके में फैली तो लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी।राहेडिया कि घटना की चर्चा थमी भी नही थी कि दूसरी घटना उरैना गॉव में घट गई।यह उरैना निवाशी मुन्ने खान की 21 वर्षीय बेटी निशा बी के साथ घटी। घर मे ही काम करते समय उसके सिर में तेज का दर्द उठा घर पर मा नूरजहाँ नही थी उसने अपनी ताई से बताया देखते ही देखते उसकी चोटी जमीन पर गिर गई। यह देखकर निशा बेहोश हो गई। इस घटना से गांव व अआस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
उधर इस्लामनगर के ग्राम चरसौरा में पूनम पुत्री ओमपाल उम्र 18 वर्ष की चोटी काटी सुबह 8 बजे पूनम हॉस्पिटल में भर्ती ड्रिप लगी और बिसौली के मौजमपुर में भी एक विवाहिता की चोटी कटी । कुछ पीडितों का कहना है कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे काली बिल्ली ने उन पर हमला किया उसके बाद वह बेहोश हो गई और होश आने पर चोटी कटी मिली । वहीं प्रशासन और वैज्ञानिकों ने इस बीमारी का नाम देकर झुटला दिया ।
उधर इस्लामनगर के ग्राम चरसौरा में पूनम पुत्री ओमपाल उम्र 18 वर्ष की चोटी काटी सुबह 8 बजे पूनम हॉस्पिटल में भर्ती ड्रिप लगी और बिसौली के मौजमपुर में भी एक विवाहिता की चोटी कटी । कुछ पीडितों का कहना है कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे काली बिल्ली ने उन पर हमला किया उसके बाद वह बेहोश हो गई और होश आने पर चोटी कटी मिली । वहीं प्रशासन और वैज्ञानिकों ने इस बीमारी का नाम देकर झुटला दिया ।
टिप्पणियाँ