इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने मनोनीत किए पदाधिकारी
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की ओर से आज उसावां ब्लॉक में कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया ।
बोर्ड के जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहिद अली ने बताया कि बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने गिलाल खांन को उसावां ब्लॉक का अध्यक्ष और हाफिज मुजफ्फर कादरी को उसहैत नगराध्यक्ष व अय्यूब खांन को रसूलपुर नगला का ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया है । इसके साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को 27 अगस्त को निकलने बाले कारवां ए इल्म की जिम्मेदारी भी सौंपी है । उन्होंने बताया कि कारवां ए इल्म उसहैत क्षेत्र के गांवों में जाकर शिक्षा के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करेगा । इस मौके पर जिला सेक्रेटरी अनस आफताब एडवोकेट, मुहम्मद नजर अहमद, ताबिश अंसारी, साहिबे आलम, फरमान मंसूरी, निराले खांन, हाफिज सैय्यद जुबैर अली आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ