कारवाने इल्म से प्रेरित होकर 25 बच्चों की पढाई का खर्च उठायेंगे
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में चलाये जा रहे कारवाने इल्म ने आज शहर के मोहल्ला गौटिया में पहुँचकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कारी मशकूर कादरी ने की और संचालन अनस आफताब ने किया । सभा को संबोधित करते हुए बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने सभी को इल्म हासिल करने की नसीहत दी । उन्होंने ये भी कहा कि बेहद अफसोस की बात है आज भी हमारे जिले में कुछ गांव ऐसे हैं जहाँ तालीम कोसों दूर है । हमारे जनप्रतिनिधि खासकर शिक्षा की ओर ध्यान दें जिन गांवों में स्कूल कॉलेज नहीं हैं वह प्रयास करें और सबको शिक्षा का अधिकार दिलायें । शिक्षा के बिना देश में तरक्की असंभव है । इसके अलावा जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, अहमद परवेज, फरहत अली, तहब्बर बदायूंनी आदि ने भी संबोधित कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया । वहीं कारवाने इल्म की जागरूकता से प्रेरित होकर शहर निवासी नईम और सलीम ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खर्चे से 25 बेसहारा और गरीब बच्चों की पढाई का खर्च उठायेंगे । इस मौके पर अमजद, गौहर खांन, ताबिश अंसारी, साहिबे आलम, अबरार हुसैन, अमीर हसन खां, वारिस अली आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ