सैदपुर नगर पंचायत के वाटर आरओ बनें पीकदान

सैदपुर जनमत । बदायूँ जनपद की सैदपुर नगर पंचायत द्वारा लगवाये गए लाखों रूपयों के ठण्डे पानी के आरओ आज पीकदान बनकर रह गए हैं ।
नगर पंचायत द्वारा नगर में करीब 10 ठण्डे पानी के आरओ लगबाये गए हैं । जिसकी कीमत औसतन 25 लाख रूपये है । लाखों रूपये पानी पर खर्च करने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । इसे नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी कहा जाए या बंदरबाँट का परिणाम कहें कि लोगों ने पीने के पानी की टंकियों को पान और गुटखा थूकने का पीकदान बना डाला है । हालाँकि इस संबंध में चेयरमैन इशरत अली खाँ ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी आरओ चालू हालत में थे । उनका कार्यकाल समाप्त होते ही नगर पंचायत का सिस्टम लडखडा सा गया है । चेयरमैन साहब की सफाई नगरवासियों के दिलों पर कितना असर करती है इसका जबाब तो आने बाला वक्त ही तय करेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'