भोपाल में यासीन उस्मानी ने किया यूपी का प्रतिनिधित्व
बदायूँ जनमत । भोपाल में आयोजित मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम में बदायूँ निवासी इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया । यहाँ बता दें कि समस्त उत्तर प्रदेश से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दो ही सदस्य हैं । जिनमें एक मौलाना महमूद मदनी और एक मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी हैं ।
रविवार को भोपाल के गांव खानूं में बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम का आयोजन कराया । जिसमें पूरे भारत से मुस्लिम रहनुमाओं ने शिरकत की । कार्यक्रम में खास तौर पर मुसलमानों में बड रही बेइल्मी, बाबरी मस्जिद, तीन तलाक और बर्मा में हो रहे मुसलमानों के कत्लेआम पर गम्भीरता से चर्चा हुई । कार्यक्रम सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला । कार्यक्रम में एमआईएम के सदर बालिस्टर असद उद्दीन उवैसी, मौलाना महमूद मदनी, मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी, जफर जीलानी, बनी रहमानी, साहिबे आलम के
आलावा दर्जनों मुस्लिम रहनुमां मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ