ककराला में बवाल, एसओ व चौकी प्रभारी पर गिर सकती है गाज

बदायूँ जनमत। विगत कुछ समय से पुलिस अधीक्षक नगर को कस्बा ककराला में रूस्तम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड न0 18 द्वारा अपने घऱ में जुआ चलाने एवं साथ ही शराब एवं गोकशी का कार्य बृहत पैमाने पर कराने की सूचना प्राप्त होने पर बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर ने क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी दातागंज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मय टीम, थानाध्यक्ष उसहैत मय टीम एवं थानाध्यक्ष उसांवा मय टीम द्वारा सूचना की पुष्टि होने पर रात्रि करीब 9.30 बजे रूस्तम के घर एवं घेर पर दबिश दी गई तो दो फड़ लगे हुये थे जिसमें करीब 25 से 30 लोग जुआ खेल रहे थे । एक फड़ पर रूस्तम पुत्र सुलेमान एवं दूसरे फड़ पर अशरफ व अमजद पुत्रगण रूस्तम द्वारा फड़ पर वसूली की जा रही थी । तथा मौके पर 60-70 प्रतिबन्धित पशु की खालें भी रखी हुई हैं । पुलिस द्वारा दबिश देने पर 14 लोगो को मौके पर गिफ्तार किया गया । अभियुक्त रूस्तम व इसके साथियों द्वारा शोर मचाने पर अपराधियों के घर की महिलायें व पुरूष लगभग 50-60 लोग लाठी डन्डो व अस्लाहों के साथ आ गये और इनको बचाने के लिये फायरिंग व पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें भगदड मच गई । पथराव का सहारा लेकर एक आपराधी को छोडकर बाकी शेष अपराधी पुलिस अभिरक्षा से निकल भागे । अपराधियों के द्वारा किये गये पथराव व फायरिंग से पुलिस के 04 जवान घायल हो गये व थाना सिविल लाइन की टाटा सूमों भी क्षतिग्रस्त कर दी जिससे उसके शीशे टूट गये । सभी अभियुक्तो का यह कृत्य धारा 147/148/149/307/332/336/353/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/5/8 गौवंध निव0 अधि0 व 3/4 जुआ अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है । थाना अलापुर द्वारा अभियुक्तो पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
हीरा उर्फ वसीम पुत्र शब्बीर निवासी वार्ड न0 18 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
(वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेसनोट से)
वहीं जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक ककराला चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार और थाना अलापुर प्रभारी पर गाज गिर सकती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग