बडे सरकार में मुसाफिरों को पढाया तालीम पाने का पाठ


बदायूँ जनमत । अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में कारवाने इल्म बडे सरकार के दरबार में पहुँचा । बडे सरकार में बने नये मुसाफिर खाने में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इससे पहले बोर्ड से सभी सदस्यों ने हजरत सुल्तानुल आरफीन बडे सरकार के मजार पर गुलपोशी की और फात्हां पढी ।
इसके बाद इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी रहे । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि तालीम हासिल करना हर मर्द और औरत पर फर्ज है । तालीम के बिना जिंदगी एक अंधकार की कोठरी है । इसमें तालीम का दीया रोशन करके ही जिंदगी को खुशहाल और कामयाब बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इल्म तारीखियाँ मिटाता है इल्म इंसानियत सिखाता है । इनके अलावा अब्दुल फरीद खां, मौलाना तकसीद ने भी तालीम हासिल करने पर जोर दिया । वहीं अम्बर रजा ने इल्मी तराना पढा । कार्यक्रम का संचालन फरहत सिद्दीकी ने किया । कार्यक्रम में अशफाक हुसैन,  कार्यक्रम कोआडिनेटर साहिबे आलम, ताबिश अंसारी, बांके मियां मस्जिद के इमाम हाफिज शरीफ, अहीद पीर जी, अकरम, शाहिद अंसारी, अली फरशोरी, इमरान, इबादुर्रहमान ठेकेदार, गौहर, जाकिर, कमाल कुरैशी, अमीर हसन खां आदि का विशेष सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग