डीएम की कुर्सी पर बैठे श्रम मंत्री, विपक्ष का हंगामा

शेखपुरा जनमत : भाजपा जिलाध्यक्ष का वायरल हुए एक सेल्फी ने बिहार की सियासत में घमसान मचा दिया है. दरअसल, शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने जो सेल्फी फेसबुक पर शेयर की है, वह तस्वीर शेखपुरा के जिलाधिकारी की है. इस तस्वीर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा जिलाधिकारी के चेंबर में उनकी ही कुर्सी पर बैठे हैं. इस फोटो के वायरल होते ही मंत्री पर विपक्षियों का हमला भी तेज हो गया. 
जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे श्रम संसाधन मंत्री
शेखपुरा पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी से मिलने के लिए उनके चेंबर में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इस सेल्फी में स्पष्ट दिख रहा है कि मंत्री जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे हैं और जिलाधिकारी महोदय उनके पास वाली दूसरी कुर्सी पर बैठे हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित