तालीम के बगैर कामयाबी नहीं : यासीन उस्मानी


बदायूँ ।

आईआईबी द्वारा कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू ।

इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के द्वारा चलाया जा रहा कारवाने इल्म का आज वृहस्पतिवार को दूसरा पढाओ शुरू हो गया है । इसकी सदारत बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने की, इसी के साथ यह कारवां शहर के कई मोहल्लों में तालीम हासिल करने की अखल जगाएगा ।
बीती रात शहर के मोहल्ला हकीमबाडे से कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू हुआ । डॉक्टर इकबाल उर्फ सिंटू द्वारा कारवाने इल्म के जलसे का आयोजन कराया गया । जलसे का आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । वहीं बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने संबोधित करते हुए लडकों और लडकियों के तालीम हासिल करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि तालीम के बगैर कामयाबी नहीं मिल सकती । अगर देश को और समाज को विकसित करना है तो हमें हर हाल में तालीम हासिल करना होगी । उन्होंने कुरान और हदीस के हवाले से भी दुनियावी और दीनी इल्म सीखने की नसीहत दी । इनके अलावासबोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, फरहत हुसैन, अनस आफताब एडवोकेट आदि ने भी तालीम हासिल करने की नसीहत दी । संचालन मुस्लिम अंसारी ने किया । इस मौके पर साहिबे आलम, खिसाल उद्दीन, सैय्यद शाहिद अली, ताबिश अंसारी, गौहर खांन, शफीर उद्दीन, अमीरूल हसन खां, फहाद फरीद, कमाल कुरैशी, इमरान आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'