तालीम के बगैर कामयाबी नहीं : यासीन उस्मानी
बदायूँ ।
आईआईबी द्वारा कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू ।
इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के द्वारा चलाया जा रहा कारवाने इल्म का आज वृहस्पतिवार को दूसरा पढाओ शुरू हो गया है । इसकी सदारत बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने की, इसी के साथ यह कारवां शहर के कई मोहल्लों में तालीम हासिल करने की अखल जगाएगा ।
बीती रात शहर के मोहल्ला हकीमबाडे से कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू हुआ । डॉक्टर इकबाल उर्फ सिंटू द्वारा कारवाने इल्म के जलसे का आयोजन कराया गया । जलसे का आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । वहीं बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने संबोधित करते हुए लडकों और लडकियों के तालीम हासिल करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि तालीम के बगैर कामयाबी नहीं मिल सकती । अगर देश को और समाज को विकसित करना है तो हमें हर हाल में तालीम हासिल करना होगी । उन्होंने कुरान और हदीस के हवाले से भी दुनियावी और दीनी इल्म सीखने की नसीहत दी । इनके अलावासबोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, फरहत हुसैन, अनस आफताब एडवोकेट आदि ने भी तालीम हासिल करने की नसीहत दी । संचालन मुस्लिम अंसारी ने किया । इस मौके पर साहिबे आलम, खिसाल उद्दीन, सैय्यद शाहिद अली, ताबिश अंसारी, गौहर खांन, शफीर उद्दीन, अमीरूल हसन खां, फहाद फरीद, कमाल कुरैशी, इमरान आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ