SEWS द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के प्रतिभा हुए पुरस्कृत
उसहैत जनमत। जश्ने यौमे आजादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कराई गई खेल प्रतियोगिता की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया ।
नगर के सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद शाहिद अली ने खेल प्रतियोगिता के दौरान हुई कबड्डी के मुकाबले में भाग लेने बाली टीमों को पुरस्कृत किया । उन्होंने बताया कि सैय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाती रहेगी । सोसाइटी जल्द ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रही है । जिसमें प्राथमिक स्तर की छात्र छात्राओं भाग लेंगी । कबड्डी में भाग लेने बाले छात्र खांन मुहम्मद, सैय्यद हुसैन अली, सहीम खांन, बसीम, नहीम, शारिक खांन, शहबाज खांन आदि को पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, नुसरत बी, खालिद खांन, गिलाल खांन, किशनलाल, तैय्यब अंसारी, नसीम मंसूरी, फरमान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ