या हुसैन की सदाओं के साथ निकला जुलूसे हुसैन
उसहैत जनमत । माहे मोहर्रम की नौ व दस तारीख को नगर में जुलूसे हुसैनी निकाला गया । जुलूस नगर के बडे इमामबाडे से शुरू होकर छोटे इमामबाडे व हुसैनी गली से होता हुआ बस स्टैंड पहुँचा व मोहल्ला पश्चिम में जाकर समाप्त हुआ । जुलूस में हुसैनी अखाडा आकर्षण का केन्द्र रहा । खलीफा हशमत अली की सरपरस्ती में युवाओं ने गतके, लाठी व बनेटी के जौहर दिखाए । वहीं जगह जगह लंगर का दौर चला । लोगों ने अपने अपने घरों में करबाला बालों को ईसाले सबाव के लिए कुरआन पढा और रोजे रखे । फातहांख्वानी का दौर भी जारी रहा और मजलिसें भी हुई । जुलूस में एक दर्जन से अधिक ताजिये और मेंहदी शामिल रहीं साथ ही या हुसैन की सदाओं के साथ हजारों की तादाद में लोग जुलूसे हुसैन में शामिल हुए । हुसैनी कमेटी और भारी पुलिस बल के द्वारा जुलूस में शांतिव्यावस्था बनाये रखने के लिए कडी निगरानी की गई । जुलूस में मोअज्जम खांन नियाजी, पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, शाहनवाज खांन पप्पी, सैय्यद शाहिद अली, अमीरउद्दीन, नत्थू मेंबर, इसराईल, फरमान मंसूरी, शिफा हुसैन, सैय्यद असगर अली, सैय्यद शोएब अली सभासद फरमान खांन, निराले खांन आदि का
विशेष सहयोग रहा ।
विशेष सहयोग रहा ।
टिप्पणियाँ