कारवाने इल्म ने सहसवान के दर्जनभर गांवों में दी तालीम की नसीहत


बदायूँ जनमत। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में निकाला जा रहा कारवाने इल्म का बीते दिन चौथा पढाओ शुरू हुआ । जिसके तहत कारवाने इल्म ने सहसवान क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में पहुँचकर तालीम हासिल करने की नसीहत दी ।
बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में कारवाने इल्म बीते दिवस कछला पहुँचा जहाँ जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान और कारी फरीद ने कारवाने इल्म का जोरदार स्वागत किया । इसके बाद सहसवान के चमरपुर पहुँचा जहाँ दरगाह गौसिया के सज्जादानशीन हमीदउद्दीन ने कारवाँ का इस्तकबाल किया । वहीं ग्राम हिडोर की चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । ग्राम नदायल के खैरपुर, शाहपुर, अमनपुर, नसीरपुर आदि का संयुक्त कार्यक्रम बाद नमाजे जुमा आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । वहीं बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने बच्चों और बच्चियों को दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने की नसीहत दी । उन्होंने कहा बगैर शिक्षा के समाज और देश की तरक्की असंभव है, इसलिए तालीम की अहमियत समझो और अपने बच्चों को पढाओ । इसके बाद ग्राम भवानी के बाजार में कारवाँ पहुँचा । वहीं देर रात सहसवान के बाजार में आकर कारवाने इल्म का समापन हुआ । जहाँ सहसवान के सैकड़ों लोगों ने कारवां का स्वागत किया और तालीम के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम को सराहा । इस मौके पर अनस आफताब, सैय्यद शाहिद अली, मौलाना तुसद्दुक, कमाल कुरैशी, इबादुर्रहमान ठेकेदार, फरहत अली, इमरान, हाजी शकील, साहिब आलम, अब्दुल फरीद, हाफिज राहत, कमर आलम, मुशाहिद खाँ, कमाल मियाँ, मौलाना मुजीब, हाफिज तसदीक आदि मौजूद रहे । अंत में हजरत हमीदउद्दीन रासिख मियाँ ने दुआ कराई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'