मुल्क के हर नागरिक की तरक्की का रास्ता है शिक्षा : उस्मानी


बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के बैनर तले निकाला जा रहे कारवाने इल्म का आज पाचवाँ पडाओ उझानी क्षेत्र में पहुँचा । जहाँ उझानी और कछला क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर कारवाने इल्म ने हर वर्ग को शिक्षा हासिल करने संदेश दिया ।
कारवाने इल्म का नेतृत्व बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने किया । कारवाने इल्म सबसे पहले उझानी के गांव मानकपुर पहुँचा जहाँ मानकपुर, अल्लाहपुर भोगी और रोडी आदि गांवों का संयुक्त कार्यक्रम मौलाना तसद्दुक, पूर्व प्रधान इमरान, मल्लन खां आदि ने आयोजित कराया । इसके बाद कारवां कछला के गांव ननाखेडा में पहुँचा जहाँ मुस्कारा और भूरा भदरौल आदि गांवों का संयुक्त कार्यक्रम गुलजार अली खाँ, दिलावर खां, साहिर खां द्वारा आयोजित हुआ । इसके बाद उझानी के सकरी जंगल में पहुँचकर कारवाने इल्म ने तालीम हासिल करने का पैगाम दिया । वहीं कार्यक्रम का समापन उझानी आकर हुआ । जहाँ ग्राम सिरासौल व अयोध्यागंज का संयुक्त कार्यक्रम उझानी के मोहल्ला अब्दुल्लागंज में डॉक्टर नईम, जाकिर, अब्दुल समी, राशिद, मौलाना मुहम्मद उमर द्वारा आयोजित कराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी ने की और अतिथि खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादा हजरत रासिख मियाँ रहे । कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना सुनाया । वहीं बोर्ड ने नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक की तरक्की का राज शिक्षा में है । अगर व्यक्ति अपनी तरक्की और देश का विकास चाहता है तो उसे हर हाल में शिक्षा हासिल करनी चाहिए । सभी धर्मों के ग्रंथों में भी शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया गया है इसीलिए मुल्क के हर नागरिक की तरक्की का रास्ता केवल तालीम ही है । इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान, मौलाना नाजिर, नईम, मजहर हमीदी आदि ने भी देश के सभी नागरिकों को शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया । इस मौके पर सैय्यद शाहिद अली, गौहर खां, अनस आफताब, ताबिश अंसारी, साहिब आलम, अहमद परवेज, नजर आलम आदि सदस्य मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित