उसहैत में 66 प्रतिशत हुआ मतदान देखें किस बूथ पर कितने पडे वोट

बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसहैत में निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न हुआ । जिसमें करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ है । नगर में कुल 12873 मतदाता थे और 14 बूथों पर कुल 11 वार्ड मेम्बरों का चुनाव होना था । जिसके चलते कुल 8583 वोट पडे, इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 66 प्रतिशत मतदान सभी बूथों पर शान्तिपूर्ण रहा।
शुरूआत में चुनाव की गति धीमी रही । नगर पंचायत के दोनों बूथों और प्राचीन विद्यालय के बूथों पर सुबह से देर शाम तक लम्बी लाइनें लगी रहीं । इन बूथों पर कुछ कर्मचारियों की सिथिलता के कारण करीब शाम 6 बजे तक मतदान चला ।
कन्या प्राथमिक विद्यालय में 1209 वोटों में से 820 वोट पडे तो वहीं प्राचीन विद्यालय नवीन में 1183 में से 776 और जूनियर कन्या विद्यालय में 748 में से 495 तथा जूनियर विद्यालय के कक्ष संख्या तीन में 337 में से 144 और कक्ष संख्या दो में 1272 में से 801 वोट डाले गए ।
प्राथमिक विद्यालय प्राचीन के बूथ संख्या 13 में वार्ड नम्बर दस के मतदाताओं को मतदान करना था । मगर मतदान कर्मियों की सिथिलता के चलते यहाँ भारी भीड़ लगी रही । प्रत्याशियों द्वारा कर्मियों की सिथिलता को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट से शिकायतें भी की गईं । भारी मशक्कत के बाद इस बूथ पर शाम 6 बजे तक 1091 में से 873 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया ।

उसहैत में देर शाम तक लम्बी कतार में खडे रहे मतदाता :जनमत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग