समझोते की भेंट चढ़ा सपा नेता फ़हीम उद्दीन का टिकट

अलापुर जनमत ।निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियो को समस्त पार्टीयाँ टिकट देने का मन बना चुकी हैं ।
हालांकि भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, मगर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया हैं। समाजवादी पार्टी ने अलापुर नगर पंचायत से अपनी ही पार्टी के एक मज़बूत नेता का एक समझोते के चलते टिकट काट दिया । सपा नेता फ़हीम उद्दीन की नज़दीकियां सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जग ज़ाहिर हैं। अलापुर नगर पंचायत में फ़हीम उद्दीन सपा का एक मज़बूत चेहरा माने जाते हैं । आपको बताते चलें कि सपा ने बदायूँ सीट पर पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा की पत्नी फात्मा रज़ा को पुन: प्रत्याशी बनाया गया है । बदायूं में फात्मा रज़ा के ख़िलाफ़ ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद की पत्नी डॉ राबिया शकील ने ताल ठोक दी थी, जबकि डॉ राबिया शकील की माँ नसीम अख़्तर अलापुर से सपा नेता फ़हीम उद्दीन के ख़िलाफ़ टिकट मांग रही थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्घारा फात्मा रज़ा की राह आसान करते हुए फात्मा रज़ा-डॉ राबिया शक़ील का आपसी समझोता करा दिया।वरिष्ठ नेताओं द्घारा सपा नेता फ़हीम उद्दीन को भरोसे में लेते हुए अलापुर से डॉ राबिया शक़ील की माँ नसीम अख़्तर को प्रत्याशी बनाया हैं । परन्तु अब सपा नेता फ़हीम उद्दीन ने भी अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया हैं । सपा नेता फ़हीम उद्दीन के इस क़दम से सपा प्रत्याशी को सफ़लता मिलती हैं या निराशा ये भविष्य के गर्भ में हैं । अलापुर में सपा नेता फ़हीम उद्दीन की जनता में मज़बूत पकड़ मानी जाती है । जबकि नसीम अख़्तर के पति डॉ आज़ाद को विगत चुनाव में 153 वोट पर ही संतोष करना पड़ा था । जिसके चलते अलापुर से सपा प्रत्याशी नसीम अख़्तर की राह आसान नहीं लग रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए अलापुर के फहीमउद्दीन । जनमत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'