रामपुर का एनजीओ स्कूली बच्चों को खिला रहा खराब खाना तहसीलदार से शिकायत

उसहैत जनमत । निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर में आज दातागंज तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता द्वारा बूथों का निरक्षण किया गया । उन्होंने चुनाव में लगे कर्मचारियों के ठहरने, खाने और बिजली की उचित व्यवस्था करने के लिए लेखपाल और कानूनगो को निर्देश भी दिए ।
वहीं नगर के जूनियर विद्यालय पर बने बूथों का निरक्षण करते समय विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने खराब खाना और दूध दिए जाने की शिकायत की । इसे गम्भीरता से लेते हुए जब तहसीलदार ने खाने और दूध की गुणवत्ता चैक की तो बाकई खाने में विशेष कमी पाई गई । यहाँ बता दें कि इस समय नगरिय विद्यालयों में मिड डे मील का खाना रामपुर के एक एनजीओ द्वारा वितरण कराया जा रहा है । उधर स्कूल के बच्चों ने ऐसा खाना खाने से साफ इन्कार कर दिया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य शोहराब ककरालवी द्वारा पहले ही एनजीओ से खराब खाना दिये जाने की शिकायत की जा चुकी है । लेकिन एनजीओ द्वारा इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया । उधर तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने बच्चों और अध्यापकों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को गम्भीरता से लेंगे और खाना और दूध की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उच्चाधिकारियाओं से भी बात करेंगे ।

एस०शाहिद अली, संपादक (09997667313)
तहसीलदार अशोक कुमार को खराब खाना दिखाने हुए प्रधानाचार्य शोहराब ककरालवी : जनमत एक्सप्रेस

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'