कानून व्यवस्था को कोसने बालों के मुँह पर तमाचा, ककराला के चारो बच्चे अपनी मर्जी से गए थे घूमने

बदायूँ जनमत । कल कस्बा ककराला व आसपास क्षेत्र में चार बच्चों के गायब होने की अफवाह तेजी से फैल रही थी । 
बताया जा रहा था कि कल ककराला के वार्ड संख्या 8 के निवासी चार बच्चे स्कूल से बापस अपने घर लौट कर नहीं आये । परिजनों ने तो आशंका यहाँ तक जताई थी कि चारों बच्चों का अपहरण हो गया है ।
चार बच्चों के गायब होने की खबर पाकर पुलिस प्रशासन के तो हाथ पांव फूल गए थे । एसपी सिटी कमल किशोर ने बच्चों की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर दी थी । लेकिन कुछ लोगों को तो जैसे कानून व्यवस्था को कोसने का मौका ही मिल गया हो । कुछ पत्रकारों ने भी पुलिस व्यवस्था की बखियाँ उखेडनी शुरू कर दी थीं । 
मगर आज सुबह उन सबके मुँह पर उस समय जोरदार तमाचा पडा जब चारो बच्चे साकुशल स्वयं अपने घर बापस आ गए ।बच्चों की घर बापसी की खबर पाकर एसपी सिटी कमल किशोर ने ककराला आकर बच्चों के बयान लिए । वहीं दातागंज क्षेत्राधिकारी एसके सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि चारो बच्चे स्कूल से ही अपनी मर्जी से बदायूँ ज्यारत पर उर्स में गए थे । रात को ओवर ब्रिज के नीचे सोये थे और सुबह पुलिस को बच्चे बदायूँ में घूमते मिले।
ककराला के बच्चे साकुशल अपने घर लौटे : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया