कानून व्यवस्था को कोसने बालों के मुँह पर तमाचा, ककराला के चारो बच्चे अपनी मर्जी से गए थे घूमने
बदायूँ जनमत । कल कस्बा ककराला व आसपास क्षेत्र में चार बच्चों के गायब होने की अफवाह तेजी से फैल रही थी ।
बताया जा रहा था कि कल ककराला के वार्ड संख्या 8 के निवासी चार बच्चे स्कूल से बापस अपने घर लौट कर नहीं आये । परिजनों ने तो आशंका यहाँ तक जताई थी कि चारों बच्चों का अपहरण हो गया है ।
चार बच्चों के गायब होने की खबर पाकर पुलिस प्रशासन के तो हाथ पांव फूल गए थे । एसपी सिटी कमल किशोर ने बच्चों की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर दी थी । लेकिन कुछ लोगों को तो जैसे कानून व्यवस्था को कोसने का मौका ही मिल गया हो । कुछ पत्रकारों ने भी पुलिस व्यवस्था की बखियाँ उखेडनी शुरू कर दी थीं ।
मगर आज सुबह उन सबके मुँह पर उस समय जोरदार तमाचा पडा जब चारो बच्चे साकुशल स्वयं अपने घर बापस आ गए ।बच्चों की घर बापसी की खबर पाकर एसपी सिटी कमल किशोर ने ककराला आकर बच्चों के बयान लिए । वहीं दातागंज क्षेत्राधिकारी एसके सिंह ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि चारो बच्चे स्कूल से ही अपनी मर्जी से बदायूँ ज्यारत पर उर्स में गए थे । रात को ओवर ब्रिज के नीचे सोये थे और सुबह पुलिस को बच्चे बदायूँ में घूमते मिले।
टिप्पणियाँ