निकाय चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना कल, शुक्रवार बनेगा तारीखी दिन

बदायूं जनमत । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए मंडी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सात नगर पालिका 126 एवं 13 नगर पंचायतों में 100 अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु कुल 226 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। मतगणना केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। प्रत्याशी विजयी जुलूस एवं हर्ष फायरिंग आदि नहीं करेगा।
गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने पुलिस परेड ग्राउंड में थाना अध्यक्षों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की बैठक की। डीईओ ने निर्देश दिए है कि कल शुक्रवार दिनांक 1 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। आरओ एवं एआरओ ही मतगणना स्थल में मोबाइल ले जा सकेंगे। इनके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति मोबाइल तथा अन्य किसी प्रकार की कोई वस्तु नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की पूर्ण रुप से तलाशी ली जाए। इसके साथ ही मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए एवं प्रवेश पास भी चेक किए जाएं। बिना प्रवेश पास के कोई भी व्यक्ति मंडी परिसर में प्रवेश न करने पाए। मंडी गेट के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा ना हो। खास ध्यान रखा जाए कि प्रत्याशी एवं अभिकर्ता को बिना पास के प्रवेश करने न दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करलें कि उसके पास कोई थैला, खाना, पानी की बोतल, मोबाइल, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं तंबाकू इत्यादि न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विजयी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का जुलूस एवं हर्ष फायरिंग नहीं करेगा। मतगणना संबंधी प्रत्येक प्रकार की सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से मतगणना की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। तत्पश्चात डीईओ ने मंडी दातागंज के मतगणना स्थल पर पहुंचकर प्रत्याशी एवं मतदान अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो खास ध्यान दिया जाए कि अगर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं कोताही बरती गई तो उसे क्षम्य नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी सिटी कमल किशोर, उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह, एसपीआरए डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'