दातागंज विधानसभा क्षेत्र में फिसड्डियों के सहारे जीत का 'ताज' चाहती है सपा
एस०शाहिद अली ! उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2017 का विगुल बज चुका है और सभी राजनैतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है । यहाँ हर पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है । क्योंकि इसी चुनाव की बुनियाद पर आने बाली सत्ता का महल खडा हो सकेगा ।
यहाँ हम समाजवादी पार्टी की बात कर रहे हैं जो इस समय उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है । उसकी भरपूर कोशिश होगी कि वो इस चुनाव में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे जिससे कि भगवा रंग में रगे उत्तर प्रदेश में साईकिल को जगह मिल सके । लेकिन अगर हम बदायूँ जनपद की 117 दातागंज विधानसभा के अंतर्गत आने बाले कस्बों की बात करें तो यहाँ समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है । पार्टी इन्हीं फिसड्डी के सहारे जीत का ताज हासिल करना चाहती है । यहाँ खास प्रश्न यह है कि क्या पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे यह प्रत्याशी अब साइकिल पर सवार होकर जीत की मंजिल तक पहुँच भी पाते हैं या नहीं..??
आइए देखते हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का पिछले चुनाव में वोटों का आंकड़ा ~
1- दातागंज, मु० इस्हाक एडवोकेट = लगभग 3500 वोट (पिछली बार काँग्रेस से प्रत्याशी रहे) ।
2- अलापुर, डॉक्टर आजाद = लगभग 153 वोट (पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी रहे)
3- उसावां, कुँवर दिनेश सिंह = लगभग 600 वोट (एक बार सपा से प्रत्याशी रह चुके)
4- उसहैत, साबिया + नवाब हसन = लगभग 950 वोट (पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी रहे) ।
यहाँ हम समाजवादी पार्टी की बात कर रहे हैं जो इस समय उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है । उसकी भरपूर कोशिश होगी कि वो इस चुनाव में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे जिससे कि भगवा रंग में रगे उत्तर प्रदेश में साईकिल को जगह मिल सके । लेकिन अगर हम बदायूँ जनपद की 117 दातागंज विधानसभा के अंतर्गत आने बाले कस्बों की बात करें तो यहाँ समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है । पार्टी इन्हीं फिसड्डी के सहारे जीत का ताज हासिल करना चाहती है । यहाँ खास प्रश्न यह है कि क्या पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे यह प्रत्याशी अब साइकिल पर सवार होकर जीत की मंजिल तक पहुँच भी पाते हैं या नहीं..??
आइए देखते हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का पिछले चुनाव में वोटों का आंकड़ा ~
1- दातागंज, मु० इस्हाक एडवोकेट = लगभग 3500 वोट (पिछली बार काँग्रेस से प्रत्याशी रहे) ।
2- अलापुर, डॉक्टर आजाद = लगभग 153 वोट (पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी रहे)
3- उसावां, कुँवर दिनेश सिंह = लगभग 600 वोट (एक बार सपा से प्रत्याशी रह चुके)
4- उसहैत, साबिया + नवाब हसन = लगभग 950 वोट (पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी रहे) ।
पिछले चुनाव में फिसड्डी रहे प्रत्याशियों की जीत आने बाला वक्त ही तय करेगा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । |
टिप्पणियाँ