जामिया कामिलिया के 90 तालिबों को कम्बल तक़सीम
महाराजगंज जनमत । जामिया कामिलिया अहलेसुननन्त मिफ्ताहुल ओलूम कोल्हुई बाज़ार के 90 तलबा को कम्बल दिया गया यह कार्यक्रम मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही प्रधानचार्य साहब की निगरानी में सम्पन्न हुआ। हाजी नबूवत अली और पूर्व लेखपाल नौतनवां के हाथों तलबा को कम्बल दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व लेखपाल क़ारी महताब आलम मास्टर शमीम अशरफ़ी सेराज अहमद नसीम अहमद मास्टर अब्दुलमजीद मास्टर अहमद अली मास्टर हजरत अली समेत कई लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ