देखिए बदायूँ जनपद में किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट

बदायूँ जनमत। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया।
शुक्रवार को डीईओ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश के निर्देशानुसार सात नगर पालिका परिषद एवं 13 नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम जनपद की छह मंडी समितियों में खोले गए। नगर पालिका परिषद बदायूँ में भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार दीपमाला गोयल ने 32316 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन रहीं फात्मा रजा ने 29140 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद बिल्सी में भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार अनुज ने 772 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजीव कुमार ने 554 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद सहसवान में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ ने 9576 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भाजपा के अनुज ने 7028 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद बिसौली में समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अबरार अहमद ने 6182 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भाजपा की सरिता ने 5124 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद ककराला में समाजवादी पार्टी की विजयी उम्मीदवार परवीन मुस्लिम ने 6024 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से निर्दलीय नजमुल जमा खां ने 3945 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद दातागंज में भाजपा के विजयी उम्मीदवार आकाश ने 4747 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से सपा के मु. इशहाक ने 3533 वोट पाए हैं। नगर पालिका परिषद उझानी में समाजवादी पार्टी की विजयी उम्मीदवार पूनम अग्रवाल ने 13085 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पालिका से भाजपा के शंकर ने 10674 वोट पाए हैं।
 इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कछला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार नरेश पाल ने 1059 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद के उम्मीदवार जगदीश ने 1011 वोट पाए हैं। नगर पंचायत उसहैत में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार सैनरा वैश्य ने 2771 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से सपा की उम्मीदवार साबिया बेगम ने 1793 वोट पाए हैं। नगर पंचायत मुड़िया में राष्ट्रीय लोक दल के विजयी उम्मीदवार सुरेश पाल सिंह ने 656 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से सपा के उम्मीदवार दिनेश चन्द्र ने 588 वोट पाए हैं। नगर पंचायत सखानूँ में सपा की विजयी उम्मीदवार सबीना बेगम ने 1793 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद के उम्मीदवार आसिम हुसैन ने 1359 वोट पाए हैं। नगर पंचायत इस्लामनगर में बहुजन समाज पार्टी की विजयी उम्मीदवार निशात नाजिम ने 5232 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद की उम्मीदवार भावना ने 4136 वोट पाए हैं। नगर पंचायत कुंवरगांव में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार शीतल ने 1481 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद के उम्मीदवार महेश चन्द्र ने 1088 वोट पाए हैं। नगर पंचायत उसावां में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार धीरेन्द्र पाल ने 1243 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से भाजपा की उम्मीदवार पुष्पा देवी ने 1091 वोट पाए हैं। नगर पंचायत रुदायन में सपा के विजयी उम्मीदवार अरविन्द कुमार शर्मा ने 656 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से भाजपा के उम्मीदवार अनूप ने 581 वोट पाए हैं। नगर पंचायत वजीरगंज में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार शमा परवीन ने 3852 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से भाजपा की उम्मीदवार शकुन्तला देवी ने 2849 वोट पाए हैं। नगर पंचायत गुलड़िया में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार सर्वेश कुमारी राठौर ने 1131 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद की उम्मीदवार पुष्पा देवी ने 1110 वोट पाए हैं। नगर पंचायत सैदपुर में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार आयशा बेगम ने 2102 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय पद की उम्मीदवार अमीना बेगम ने 1750 वोट पाए हैं। नगर पंचायत अलापुर में बसपा की विजयी उम्मीदवार नाज बी ने 2594 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से भाजपा की उम्मीदवार दुर्गादेवी ने 2486 वोट पाए हैं। नगर पंचायत फैजगंज में निर्दलीय विजयी उम्मीदवार इसरार खां ने 2473 वोट पाए हैं, तो वहीं इसी नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार महेश चन्द्र ने 1363 वोट पाए हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'