बदायूँ के सभी चेयरमैन और सभासदों का शपथ के साथ कार्यकाल शुरू

बदायूँ जनमत । बदायूँ की 6 नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायतों के अध्यक्षों सहित सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने आज शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार सभांला ।
नगर पालिका परिषद दातागंज में भाजपा के आकाश वर्मा, ककराला में सपा की परवीन मुस्लिम, बदायूँ सदर में दीपमाला गोयल, बिल्सी में भाजपा के अनुज, उझानी में सपा के विमल कृष्ण अग्रवाल, सहसवान में बाबर मियाँ और बिसौली में सपा के अबरार अहमद के अलावा नगर पंचायत उसहैत में सैनरा वैश्य, उसावां में धीरू भैया, अलापुर में नाजवीं, सैदपुर में आयशा विकार अहमद, वजीरगंज में उमर कुरैशी की पत्नी सहित सखानूं, गुलडिया, कछला, इस्लामनगर, कुंवरगांव सहित सभी चेयरमैन और सभासदों ने शपथ ग्रहण कर अपना कार्यभार ग्रहण किया । वहीं सपा के प्रत्याशियों की शपथ समारोह में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के साथ पहुंचने पर समारोह में मौजूद नागरिकों एवं सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकारों का आना और जाना लोकतंत्र की एक प्रक्रिया है परंतु सपा ने विकास कराने में न तो पहले कभी लापरवाही की और न भविष्य मे नागरिकों को विकास को लेकर कोई शिकायत होगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विचारधारा और विकास की बात होना चाहिए लेकिन कुछ राजनैतिक दल धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करके राजनीति में गंदगी की दलदल बनाने का काम कर रहे हैं।
सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति विकार अहमद व पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर का स्वागत करते लोग : जनमत 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग