पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आंवला लोकसभा में किया तूफानी दौरा
बदायूँ जनमत । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आँवला लोकसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा किया जहाँ लोगो ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का गर्म जोशी से स्वागत किया । आबिद रज़ा अपने काफ़िले के साथ आँवला लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत 117 विधानसभा दातागंज के कस्बा दातागंज में पूर्व चेयरमैन मो० इशहाक की पुत्री के विवाह में सम्मिलित हुए इसके बाद पूर्व मंत्री आबिद रज़ा कस्बा दातागंज में ही वरिष्ठ समाज सेवी फुंदन खां के आवास पर पहुँचे । यहाँ मौजूद लोगो ने लोकसभा क्षेत्र आंवला से चुनाव लड़ने का आह्वान किया । लोगो ने इस बात का समर्थन करते हुए इस फैसले का स्वागत किया जिसको सुनकर यहां मौजूद लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई । इसके बाद पूर्वमंत्री का काफिला अलापुर में वरिष्ठ नेता फहीम उद्दीन के आवास पर पहुँचा । अलापुर में लोगो के हुजूम ने पूर्वमंत्री का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने अलापुर जामा मस्जिद के इमाम से भी मुलाकात की। इसके बाद आबिद रज़ा का काफिला सखानू पहुँचा । पूर्व मंत्री ने सखानू के नवनिर्वाचित चेयरमैन पुत्र विलाल के आवास पर पहुँच कर उन्हें चुनाव जीतने की वधाई दी। सखानू में भी पूर्व मंत्री के प्रथम आगमन पर लोगों का हुजूम लगा रहा । यहाँ मौजूद लोगो ने भी पूर्व मंत्री से आंवला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की अपील की, लोगों ने कहा कि आंवला लोकसभा क्षेत्र को अभी तक ऐसा नेता नहीं मिल सका है जो लोगों के दुख दर्द में उनका साथी बने । लोग आये और चुनाव जीतकर विदेशों में जम गए अगर आबिद रजा जैसा हमें मिलता है तो यह गर्व की बात होगी ।
टिप्पणियाँ