भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सत्याग्रह शुरू

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद बदायूं में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, जनपद के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही किए जाने तथा सोतनदी को अविरल बनाये जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर  उपवास/ सत्याग्रह आरंभ किया गया।
उपवास आरंभ करने से पूर्व अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
आन्दोलन को युवा मंच संगठन, सन्त रविदास सेवा न्यास द्वारा भी समर्थन दिया गया।
उपवास स्थल पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 का  पालन नहीं किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग,लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकायों ( नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत ) एवं विकास भवन में स्थित कार्यालयों में सूचना के अधिकार को पूर्णतया निष्प्रभावी बना दिया गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे इन विभागों को अधिनियम में संशोधन करके सूचना के अधिकार की परिधि से बाहर कर दिया गया हो।
श्री राठोड़ ने कहा किअत्यंत जनोपयोगी कानून जनहित गारंटी कानून का भी पालन न करके जनता को सरकारी सेवाएं विहित अवधि में प्राप्त नहीं हो रही हैं। जबकि शासन इस कानून के प्रति अत्यंत गंभीर है तथा उच्च न्यायालय द्वारा भी जनहित गारंटी कानून को प्रभावी बनाने हेतु कठोर निर्देश जारी किए गए हैं।
पंचायत राज व्यवस्था को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से पंचायतों में गठित समितियां निष्क्रिय कर दी गई है, महिला प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति अथवा अन्य निकट सम्बन्धी कार्य कर रहे हैं, पंचायत घर/ग्राम सचिवालय/सामुदायिक भवन सफेद हाथी साबित हो रहे हैं,इनका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। विकास कार्यों का विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है,ग्राम पंचायतों में उत्तर प्रदेश पन्चायत राज नियमावली के नियम 63 में वर्णित अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं। जनपद बदायूं के प्रमुख घोटालों प्याऊ घोटाला,यूनीफार्म घोटाला, विद्युतीकरण घोटाला, मार्गों के निर्माण/गड्ढा मुक्त करने के कार्य में घोटाला एवं राशन घोटालों में कार्यवाही नहीं की जा रही है। जनपद बदायूं की हर तहसील से होकर गुजरने वाली सोत नदी पर अवैध कब्जे कराकर सोत नदी के अस्तित्व को मिटा दिया गया है। जनपद में जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने एवं घोटालों में कार्यवाही होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
आज़ उपवास पर बैठने वालों में प्रमुख रूप से युवा मंच संगठन के सन्स्थापक/अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता,सन्त रविदास सेवा न्यास के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, क्षत्रिय महासभा प्रान्तीय सचिव सुशील कुमार सिंह, अभियान के मार्ग दर्शक एच एल झा, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्टी धनपाल सिंह, रिटायर्ड खन्ड विकास अधिकारी राजपाल सिंह चौहान,अमन शर्मा, रामगोपाल, सुखराम, आजाद सक्सेना,दिलीप जोशी, गोविंद राणा, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कुशाग्र मौर्य, रामाकांत मिश्रा, टीकम सिंह,शिवम वार्ष्णेय,सचिन, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव यादव वेदपाल सिंह कठेरिया आदि सम्मिलित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'