उसहैत पुलिस ने नहीं डायल 100 ने पकडा था चरस तस्कर

एस०शाहिद अली । मंगलवार से उसहैत पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को पकडकर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है । जबकि सच यह है कि इस वाहवाही की हकदार थाना पुलिस नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई सर्विस डायल 100 की टीमें है ।
मीडिया और उच्चाधिकारियों के सामने अपनी पीठ थपथपा रही थाना पुलिस ने उस डायल 100 की टीमों का नाम लेना तक मुनासिब नहीं समझा जिसने अपनी जान पर खेल कर जहर के तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
जनमत एक्सप्रेस सूत्रों के मुताबिक पीआरवी 1292 और 1293 को समय करीब 11:30 पर सूचना मिली कि ककराला की ओर से एक स्विफ्ट डिजाइर कार (DL 1 CW 8546) में चरस की सप्लाई जा रही है । सूचना पर तुरंत डायल 100 की पीआरवी 1292 और 1293 पर तैनात सब कमांडर माया स्वरूप वर्मा और हैड कांस्टेबल राकेश कुमार व चालक ताहिर और रनवीर ने बेहद सूजबूझ के साथ स्विफ्ट का पीछा कर कामयाबी को हासिल किया गया । स्विफ्ट कार में 95 पैकेट चरस के साथ एक युवक पकडा गया । आरोपी युवक थाना अलापुर के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 22 निवासी कौसर का पुत्र फरमान है । आरोपी की पत्नी वार्ड 22 से ककराला नगर पालिका परिषद की सभासद है ।
बता दें कि जब डायल 100 की टीमों ने सफलतापूर्वक चरस तस्कर को पकडा तब थाना पुलिस घटना स्थल के आसपास भी मौजूद नहीं थी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'