उसहैत बैंक कर्मचारियों पर जालसाजी का आरोप
उसहैत जनमत । नगर के वार्ड संख्या दस निवासी जाकिर अली और बाबू अली ने नगर स्थित पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने केसीसी खाते में छेडछाड करके जालसाजी करने का आरोप लगाया है । जिलाधिकारी को दिये अपने शिकायती पत्र में कहा गया है कि 10 जुलाई 2010 को पंजाब नेशनल बैंक शाखा उसहैत से कृषि लोन लिया था जो कि एक वर्ष बाद दिनांक 11 जुलाई 2011 को जमा करके निकाला उसके बाद दिनाॅक 12 जुलाई 2011 को दोबारा निकाल लिया । सूखा बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से परेशान होने के कारण बैंक का लोन आज तक नहीं चुका पाए ।
वहीं मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ऋण माफी योजना में हमने अपना आधार पहले ही बार में अपने खाते से लिंक करा दिया । उसके बाद सूची मे नाम न आने पर बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया । बार बार जाने पर यह मालूम हुआ की मेरे खाते में दिनांक 3 नवंबर 2016 को वह धनराशि जमा करके निकाली गई है । जबकि ना तो मैंने पैसा जमा किया और ना ही निकाला है । बैंक जमा राशि और निकासी राशि के वाउचर भी दिखाने को राजी नहीं है । पीडितों ने बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
टिप्पणियाँ